एस के बिल्डर्स तथा पटना महिला मारवाड़ी समिति द्वारा सूप और प्रसाद का वितरण

पटना।छठ पर्व की शुरुवात हो गयी है नहाय खाय से शुरू होकर चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के पर एस के बिल्डर के सीएमडी पवन सिंह ने छठव्रतियों के लिये सूप और फल का वितरण किया।
सगुना मोड़ स्थित अपने आवास के समीप ही फल सूप वितरण का कार्य किया गया। दानापुर के नजदीक गंगा स्नान के लिये हजारों व्रतियों की भीड़ हर साल आती है। जिसके लिये पर्व से संबंधित पूजा सामग्री फल सूप का वितरण व्यापक रूप से किया जाता है।                           इधर पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आर्य कुमार रोड राजेन्द्र नगर में छठ पूजा के सुअवसर पर छठव्रतियों के बीच नहाए खाए के दिन सूप का वितरण किया गया ।समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीना मोटानी ने बताया कि छठ बिहार में लोक आस्था का पर्व है। अमीर हो या गरीब हर कोई इसे पूजता है। अतः हम समाज के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और छठ की पूजा करना चाहते हैं उनकी एक छोटी सी मदद सूप और पूजन हवन सामग्री देकर करने की कोशिश की है। सूप में … साड़ी नारियल अरधौता गागल नींबू बद्धि आदि हल्दी सिन्दूर होमाद कपूर माचिस अगरबत्ती इत्यादि पूजन सामग्री जरूरतमंदों को दिया गया ।
कुल 221 सूपों का वितरण सब के सहयोग से किया गया।

सचिव सुमिता छावछरिया ने बताया कि गंगा स्नान कर लौटते हुए छठव्रतियों को सूप बांटा गया ताकि सही छठव्रती को सूप मिल सके।सूप पाने पर सभी के चेहरे पर एक संतोष और ख़ुशी दिख रही थी ।कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने बताया कि सूप बाँटने में हर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और अपना हाथ बंटाया । समाज के सभी वर्गों से करीब 40 महिलाओ और पुरुषों ने मिल कर सूप बांटा।सभी का उत्साह देखते ही बनता था । लेने वालों का भी और देने वालों का भी।
सूप बाँटने में मुख्य रूप से
उपस्थित रही – दया अग्रवाल, इंदु रुंगटा केसरी अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल , सरिता मोदी, रेणु वाशरनेव ,किरण केडिया,सुषमा दारूका,सुलोचना अग्रवाल,इत्यादि।

You may have missed