पटना से सटे दानापुर में धड़ल्ले से चल रहा था शराब का अवैध कारोबार, मद्य निषेध विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
अमृतवर्षाः शराबबंदी वाले बिहार में अवैध रूप से शराब का कारोबार बेहद धड़ल्ले के साथ चल रहा था। मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर का है जहां शराब की अवैध भट्टियों को आज मद्य निषेध विभाग ने ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक दानापुर से मुसहरी में में शराब बनाने का काम धडल्ले से चल रहा था और यहां की स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. स्थानीय लोगों का दबी जुबान में कहना है कि बिना पुलिस के मिली भगत के आखिर कैसे इतने बड़े पैमाने पर शराब की भट्ठियां चल रही थी. जानकारी के मुताबिक मध निषेध विभाग को बड़े पैमाने पर शराब की भट्ठियों की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद मध निषेध विभाग ने छापेमारी कर मुसहरी इलाके शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. लेकिन सवाल यह है कि जब राजधानी पटना में शराब की भट्ठियां चल रही हैं तो अन्य जिलों में शराब बंदी का क्या हाल होगा यह किसी से छिपी हुई बात नहीं हैं.
2 thoughts on “पटना से सटे दानापुर में धड़ल्ले से चल रहा था शराब का अवैध कारोबार, मद्य निषेध विभाग ने की बड़ी कार्रवाई”
Comments are closed.