पाटलीपुत्रा शेल्टर होम से चार लड़कियां हुई फरार

पटना। राजधानी पटना स्थित शेल्टर होम से चार युवतियां फरार हो गयी हैं. घटना राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके की है. पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित आशा किरण शेल्टर होम से चार नाबालिग लड़कियां फरार हो गयी है. फरार होने वाली चारों लड़कियां बिहार के बाहर की रहने वाली हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक युवतियों ने खिड़की से दुपट्टा बांधा और उस दुपट्ट के सहारे खिड़की से उतर गयी. खिड़की से एक-एक कर उतरी युवतियों को किसी ने भी देखा. शेल्टर होम से जैसे युवतियां भागी हैं उस तरीके से हर कोई हैरान है. वहीं, शेल्टर होम में हुई इस घटना से शेल्टर होम के कर्मचारी सन्न हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शेल्टर होम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, लड़कियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस आस-पास के इलाके में लगी सीसीटीवी का का भी सहारा ले रही है.