पटना समेत देश भर के 75 शहरों में लॉक डाउन की सिफारिश,बंद हो सकती है बिहार में आने वाली फ्लाइटें
नई दिल्ली।विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ते खतरों को देखते हुए केंद्र में कैबिनेट सेक्रेटरी के नेतृत्व में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के हो रहे हैं बैठक में देश भर गए कुल 75 जिलों,जिनमें पटना भी शामिल है, लॉक डाउन किए जाने की सिफारिश की गई है।दिल्ली में केंद्र सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी के नेतृत्व में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक हो रही थी।इस बैठक में देश के सभी ट्रेन,मेट्रो और बस सेवा को आगामी 31 मार्च तक बंद करने की सलाह दी गई है। इस बात पर सहमति भी बन गई है कि एक राज्य के बस दूसरे राज्यों तक नहीं जाएंगे।गैरजरूरी जरूरी यात्राएं टाली जाएंगी।इतना ही नहीं पटना समेत देश के वैसे 75 जिले जहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।वहां 30 मार्च तक लॉक डाउन किए जाने की भी सिफारिश की गई है।माना जा रहा है केंद्रीय स्तर पर सिफारिश के बाद राज्य सरकारें,अब अपने-अपने राज्यों में पड़ने वाले उल्लेखित जिलों में जिसमें कमोबेश अधिकांश राज्यों के राजधानी शामिल है, में 31 मार्च तक लॉक डाउन की फैसला सुना सकती है।इधर पटना से प्राप्त समाचार के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से बिहार आने वाले सभी फ्लाइटों को बंद कर दिए जाने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए रेलवे ने भी आगामी 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को बंद रखने का फैसला लिया है।हालांकि माल गाड़ी पूर्ववत चलती रहेगी।