February 23, 2025

PATNA : बेटे और बहू ने ही रची थी 17 लाख रुपए लूटने की साजिश, कई बड़े मामलों का खुलासा, 9 बदमाश गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस ने लुटेरा गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने बीते 31 जनवरी को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में हुए 17 लाख लूट मामले सहित कई बड़े मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने 9 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस लूट मामले का मुख्य लाइनर उसका पोता और बहू थी। जिसको पुलिस ने घटना के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि मामले का सफल उद्भेदन नहीं हुआ था। जिसको लेकर सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया था। जिससे कई जानकारी पुलिस के हाथ लगी।
मालसलामी में वृद्ध महिला से 17 लाख लूट की पूरी प्लानिंग उसी के पुत्र और बहू ने पेशेवर अपराधी अंकित पटेल उर्फ भोमा से संपर्क कर करवाया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 डायल, मालसलामी, मेहंदीगंज व अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से टीम गठन कर अपराधियों की धर पकड़ की गई। पुलिस ने लुटेरा गिरोह के सरगना चंदन साव उर्फ पीयूष सहित 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने कई खुलासे किए। जिसमें गर्दनीबाग शोरूम गोलीकांड, फतुहा में ज्वेलरी लूट की प्लानिंग, विक्रम गोलीबारी, मालसलामी 24 लाख लूट की योजना में इस गिरोह के तार जुड़े थे।
बता दें मालसलामी में हुए वृद्ध से 17 लाख लूटकांड में पोता लाइनर बन अपराधियों को अपने ही चाचा के पास जमीन के बेचे 24 लाख रुपये को लूटने की सुपारी दी थी। जिसका पूरा खुलासा गिरफ्त में आये अपराधियों से हुआ है। पकड़ में आये लुटेरा गिरोह के पास से 4 देसी पिस्टल, 4 मैगजीन, 24 कारतूस,14 मोबाइल, 2 लैपटॉप, लूट के रुपये से खरीदे 2 सोने की चेन, 1 चाकू सहित लूटे गए 17 लाख में 1 लाख रुपये बरामद किया गया है। लूट की घटना के बाद अपराधियों ने कोलकाता जाकर अय्यासी में रुपये खर्च किया था।

You may have missed