January 21, 2025

घायल दिव्यांशु भारद्वाज से मिलने अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक सुमित सिंह तथा विधान पार्षद रणवीर नंदन

पटना।असामाजिक तत्वों के हमले में घायल पटना विश्वविद्यालय के निवर्तमान अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज को देखने के लिए पूर्व विधायक सुमित सिंह तथा विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन पीएमसीएच पहुंचे। दोनों नेताओं ने पीएमसीएच पहुंचकर घायल छात्र नेता दिव्यांशु भारद्वाज से मिलकर उनको दिलासा दिया।साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह ने दिव्यांशु भारद्वाज से मिलकर कहा कि ऐसे हमलों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। असामाजिक तत्वों कभी अपने बुरे उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएंगे। इन दोनों नेताओं के अस्पताल पहुंचने से घायल निवर्तमान अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज तथा उनके समर्थकों में उत्साह का संचार हुआ।
ज्ञात हो कि पटना विश्वविद्यालय के निवर्तमान अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज को आज राजधानी पटना के बेली रोड स्थित पटना विमेंस कॉलेज के पास आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर मारपीट करके घायल कर दिया था।इस हमले में दिव्यांशु भारद्वाज का सिर फट गया।इस घटना को लेकर घायल दिव्यांशु भारद्वाज के द्वारा पीरबहोर थाना में सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। यह घटना चुनाव प्रचार के क्रम में पटना वीमेंस कॉलेज के पास घटी थी।इस घटना के बाद से छात्र संघ चुनाव में खड़े हुए अन्य उम्मीदवारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।ऐसे में छात्र संगठनों में प्रशासन के प्रति नाराजगी का माहौल कायम है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed