PATNA : महंगाई के खिलाफ सीपीआईएम ने किया विरोध प्रदर्शन
पटना। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि सहित महंगाई के खिलाफ सीपीआईएम ने जमाल रोड स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला, जो पटना जंक्शन गेट के समीप आकर सभा में तब्दील हो गया। पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सभा आरंभ हुई। सभा को केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण मिश्रा, राज्य कमिटी सदस्य गणेश शंकर सिंह, दीपक भट्टाचार्य, देवेन्द्र चौरसिया, मुकुल राज, अजय चटर्जी, देवाशीष राय ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य जरूरतमंद सामानों में भारी वृद्धि हुई है, जिससे आमजन के जीवन पर काफी असर पड़ा है। कोरोना जैसे महामारी से आमजनता अभी उबरा नहीं है कि मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते आमलोगों की कमर टूट गई है। वक्ताओं ने आमजनों से अपील किया है कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाए तथा आंदोलन को तेज करें। कार्यक्रम में रंजन राज, शंकर शाह, गोपाल शर्मा, मनोज चौधरी, कलेशर, संजय चटर्जी, धनंजय शाह सहित अन्य मौजूद थे।