February 4, 2025

पटना के पाटलिपुत्रा थाना में पुलिसकर्मियों ने पत्रकार को पीटा, पत्रकार युनियन ने कि आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

पटना। राजधानी पटना में एक पत्रकार के साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट किए जाने की खबर प्रकाश में आई है।पटना के पाटलिपुत्रा थाना में समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार को पुलिसकर्मियों ने जबरन पकड़कर पीटा तथा साथ ही उसके मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो को डिलीट कर दिया।जानकारी के अनुसार खबर कवरेज करने गए एक पत्रकार के ऊपर थाना में ही पुलिसवालों ने कहर बरपा दिया।पुलिस की पिटाई के कारण पत्रकार बुरी तरह घायल हो गया है।। उनको कई जगह गंभीर चोटें लगी हैं।घटना राजधानी के पाटलिपुत्र थाना में घटी है। जहां पटना पुलिस ने अपनी वर्दी का रोब एक निहत्थे पत्रकार के ऊपर दिखा रही थी। पुलिसवालों ने पत्रकार जयकांत चौधरी कीनिर्मम तरीके से पिटाई की।मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार जयकांत चौधरी न्यूज़ कवर करने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिसवालों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने इसका विरोध किया।पत्रकार जयकांत चौधरी ने पुलिसवालों को विधानसभा का पास और चैनल की ओर से जारी किये गए कार्ड को दिखाया।वह अपना परिचय देते रहे, मगर पुलिसवालों ने उनकी एक ना सुनी।उनको इस हालत में देखकर परिजनों के होश उड़ गए। जल्दबाजी में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया।पीड़ित पत्रकार की पत्नी रीना चौधरी ने बताया कि उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं। उनके चेहरे, हाथ और पैर में चोट लगी है। उनके नाक से खून निकल रहा था। गौरतलब है कि एक तरफ बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से मीडिया वालों के साथ सम्मानजनक एवं सहयोग पूर्ण बर्ताव करने का निर्देश देते हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी के थाना में पत्रकार के साथ इस तरह मारपीट की जाती है। बिहार पुलिस मेंस यूनियन के अध्यक्ष एस एन श्याम तथा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार ने इस घटना की घोर निंदा की है।दोनों युनियन ने कहा कि अगर शीघ्र ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो पत्रकार संगठन के द्वारा विरोध अभियान चलाया जाएगा।

You may have missed