PATNA : पिकअप वैन पर लदे 46 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक व तस्कर फरार
फतुहा। शुक्रवार की सुबह नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह पीपा पुल घाट के पास पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदे 46 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि वैन चालक व तस्कर भागने में सफल हो गए लेकिन पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। सभी जब्त शराब इम्पीरियल ब्लू तथा मैकडोवेल कंपनी की है। 46 कार्टून में कुल 414 लीटर शराब भरे थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को अहले सुबह एएसआई संजीत कुमार गश्ती करते हुए पीपा पुल घाट की ओर गये तो एक पिकअप वैन को देख शक किया। इसके बाद वैन के चालक को गाड़ी रोकने की हिदायत दी तो चालक गाड़ी खड़ी कर दी तथा तस्कर के साथ गाड़ी से उतरकर एक गली के रास्ते फरार हो गए। वैन की तलाशी लिए जाने पर शराब की कार्टून बरामद हुई। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार गाड़ी चालक व तस्कर के साथ-साथ वैन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।