परसा में बेटे की शादी के कार्ड बांटने निकले साइकिल सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने कुचला,पिता की मौत,पुत्र घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190408-WA0028-768x1024.jpg)
फुलवारीशरीफ।परसा बाजार थाना क्षेत्र के छतना मोड़ सूर्यमन्दिर के पास साईकल सवार 55 वर्षीय देवेंद्र यादव को ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार दिया जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि साइकिल पर बैठा मृतक का बेटा रवीन कुमार जख्मी हो गया। मृतक परसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल के रहने वाले थे।जैसे ही देवेंद्र यादव की ट्रैकटर से कुचलकर मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। रोते बिलखते परिजन मौके वारदात पर पहुंचे और शव के पास विलाप करने लगे । मृतक की पत्नी सुलक्षणि देवी समेत पूरे परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है । मृतक के बड़े पुत्र विश्व्नाथ यादव के बयान पर कार्यवाई हो रही है।मृतक के 3 पुत्र है जिसमें दूसरे नम्बर के बेटे की 25 अप्रैल को बारात जानी थी। दूल्हा बनने वाला था मृतक का मंझला पुत्र नीतीश कुमार । उसकी शादी के कार्ड बांटने निकले पिता देवेंद्र यादव दुर्घटना का शिकार हो गए। संपतचक से
21 अप्रेल को तिलक आनी थी लेकिन दुर्घटना में पिता की मौत से परिवार में चीत्कार मच गया।
सोमवार को परसा पुनपुन रोड में साइकिल सवार पिता-पुत्र को बेलगाम रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया । जिससे घटनास्थल पर ही पिता देवेंद्र यादव की मौत हो गई जबकि बेटा रवीन कुमार घायल हो गया । घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर चार घंटे तक जमकर बवाल किया । मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की । इसपर प्रशासन की ओर से कहा गया कि मृतक संपतचक ब्लॉक के तारणपुर कंडाप पंचायत के धमौल गांव के निवासी है और दुर्घटनास्थल फुलवारी शरीफ ब्लॉक में पड़ता है। इसलिए मृतक के परिवार को मुआवजा नियमानुसार संपतचक ब्लॉक से मिलेगा । इससे नागरिक आक्रोशित हो गए और प्रशासन को खड़ी खोटी सुनाते हुए सड़क जाम हटाने और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात मानने से इनकार कर दिया । दुर्घटना स्थलपर परिजन डेड बॉडी के साथ विलाप करते रहे और इधर चार घंटे तक इस मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने टायर जलाकर अगजनी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगों का कहना था की वर्षो से यह सड़क की चौड़ीकरण नही हो पा रही जिससे इस मार्ग पर बराबर दुर्घटना होते रहता है। बता दें कि पटना से परसा मसौढी जहानाबाद और गया से आने जाने वाले वाहनों का भारी लोड इसी मार्ग पर रहता है ।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)