November 7, 2024

होटल पनाश में लें देश के 7 राज्यों के खास व्यंजनों का स्वाद

बिहारवासियों को ‘टेस्ट आॅफ इंडिया’ से रूबरू होने का न्योता

पटना। होटल द पनाश ने देश के विभिन्न राज्यों के खास व्यंजनों के स्वाद से बिहारवासियों को परिचित कराने के लिए एक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है। इस फूड फेस्टिवल का नाम टेस्ट आॅफ इंडिया रखा गया है, जिसके अंतर्गत ग्राहकों को सातों दिन अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों को चखने का आनंद मिलेगा। उक्त जानकारी बुधवार को होटल के जनरल मैनेजर प्रणव कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 29 अगस्त से 12 सितम्बर तक अपने होटल में टेस्ट आॅफ इंडिया फूड फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं। यह फूड फेस्टिवल ग्राहकों को स्वाद के साथ अन्य राज्यों की संस्कृति से भी रूबरू कराएगा। प्रणव ने बताया कि ग्राहकों को सोमवार को उत्तर प्रदेश, मंगलवार को राजस्थान, बुधवार को बिहार, गुरुवार को गुजरात, शुक्रवार को महाराष्ट्र, शनिवार को बंगाल व रविवार को पंजाब का स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। वहीं होटल के एफ एंड बी मैनेजर मनीष कुमार ने जानकारी दी कि इस फूड फेस्टिवल का मजा डिनर बुफे में होटल के कॉफी शॉप ग्रीन आई रेस्टॉरेंट में ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राहक इस फूड फेस्टिवल के दौरान भांगरा फ्राई, फिश कोलीवाड़ा, सेव टमाटर, गुजरती कढ़ी, लिट्टी चोखा, खाजा, चन्द्रकला, लखनवी मटन कोरमा, अवधी चिकन बिरयानी, लाल मास, गट्टा करी, तंदूरी चिकन, फिश अमृतसरी, मिष्ठी दही, सुखतो, आलू पोस्टो सहित अन्य व्यंजनों का भरपूर लुफ्त उठा सकेंगें। उन्होंने कहा कि नॉनवेज व्यंजनों एवं वेज की कीमत 699 प्रति प्लेट प्लस टैक्स रखा गया है। इसके अंतर्गत ग्राहकों को नॉनवेज एवं भेज के दर्जनों मेन्यू को परोसा जायेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed