February 8, 2025

PATNA : जानीपुर के नगमा डेरा में कोरोना से एक नौजवान की मौत, परिजन समेत कोई नजदीक नहीं फटका

* घर में 24 घंटा तक लाश पड़ा रहा
* विधायक गोपाल रविदास ने प्रशासन बुलाकर उठवाया शव


फुलवारी शरीफ। कोरोना संक्रमण के कारण पटना में हो रही लगातार मौतों से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों के अंदर की मानवता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। परिजनों द्वारा अपनों के शव को कबूलने से परहेज करने की लगातार खबरें सामने आ रही। इसी कड़ी में पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा डेरा में सुधीर कुमार 20 वर्षीय नौजवान की कोरोना से मौत हो गई। मृतक का पिछले 8 दिन से स्थानीय डॉक्टर के पास परिजन इलाज करा रहे थे लेकिन अस्प्ताल में भर्ती नहीं कराया गया था। वहीं सुधीर की मौत बुधवार रात्रि 8 बजे घर पर ही हो गई, उसके बाद घरवालों और आसपास के ग्रामीणों में कोरोना संक्रमन फैलने का डर समा गया। इसकी सूचना परिवार और गांव वालों ने जिला प्रशासन और स्थानीय थाना पुलिस को दिया लेकिन कोई कारगर पहल नहीं हुई। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास को मिली। विधायक घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी पटना को सूचना दिया तब जाकर जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस भेजकर लाश को बांसघाट पर भेजवाया। एमएलए गोपाल रविदास ने इस संबंध में जिला अधिकारी, अनुमंडल और प्रखंड विकास पदाधिकारी से तत्काल मांग करते हुए कहा है कि पूरे गांव को सैनिटाइज कराने, कोविड का जांच और वैक्सीन देने तथा मृतक सुधीर कुमार के परिवार को सरकारी मदद 4 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि उन्हें पटना के जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि पूरे परिवार को सरकारी नियमानुसार आपदा की राशि चार लाख रूपया दिए जाएंगे। वहीं विधायक ने दूसरी तरफ राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे बिहार की 13 करोड़ आबादी है लेकिन 1300 भी कोरोना वायरस से पीड़ित परिवारों के लिए अस्पतालों में बेड सरकार मुहैया नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत आज डॉक्टर और नर्स की है। आज के हालात में पारा मेडिकल स्टाफ ज्यादा से ज्यादा चाहिए, इस दिशा में सरकार कुछ नहीं कर रही है। विधायक ने कहा कि लाखों नौजवान बेरोजगार पड़े हुए हैं अगर सरकार का एक आदेश हो तो काम और सेवा में जुट जाने के लिए बिहारी युवा तैयार हैं।

You may have missed