श्री कृष्णानगर में बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन किया विधायक नितिन नवीन ने
पटना।पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 25 के श्री कृष्णा नगर स्थित पार्क में स्थानीय युवाओं के लिए निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने किया। इस अवसर पर वार्ड संख्या 25 के बाद पार्षद रजनीकांत भी मौजूद थे।इस बैडमिंटन कोर्ट का उद्देश्य युवाओं के बीच शारीरिक कौशल से संबंधित खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने की है।
बैडमिंटन कोर्ट का उद्घघाटन करते हुए विधायक नितिन नवीन ने कहा बैडमिंटन खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा मन भी एकाग्र होता है। आज की पीढ़ी शारीरिक विकास संबंधित खेलकूद को छोड़कर मोबाइल और टीवी पर ही ज्यादा व्यस्त रहती है। जिस चलते शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो पाता है। श्री कृष्णा नगर के युवाओं ने की मिसाल पेश की है।इसी तरह हर मोहल्ले के युवा एकजुट होकर शारीरिक विकास संबंधी खेलों को बढ़ावा देने लगे तो निश्चित तौर पर इसका लाभ पूरी एक पीढ़ी को होगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद रजनीकांत, नीरज सिंह,कुणाल,सौरव,संजीत,प्रतीक, चीकू राजीव रंजन,दीपक समेत कई स्थानीय युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने आम युवाओं के साथ बैडमिंटन खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद स्थानीय युवाओं के सौजन्य से आयोजित लिट्टी चोखा भोज में भी शामिल हुए।