महिला की लाश से निकलती आग की लपटें ठंडी भी नहीं हुई की फिर मिली युवक की लाश

नौबतपुर । महिला की लाश से निकलती आग की लपटें देख लोग संभले भी नही की फिर मिली युवक की लाश देख सिहर उठा नौबतपुर । एक के बाद एक हत्या की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का आलम है। एक हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नही पाती है कि दूसरी लाश गिर जाती है। टड़वा बिछेदी में सड़क किनारे महिला की लाश की शिनाख्त भी नही हो पाई थी कि मंगलवार की सुबह एक और हत्या की घटना से नौबतपुर प्रशासन की पोल अपराधियों ने खोल दी। ताजा मामला नौबतपुर के फरीदपुरा में अज्ञात लाश मिली है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर नौबतपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल स्थिति चाहे जो भी हो पुलिस के कारनामे को वहां के लोग के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि लगातार दूसरे दिन भी अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। झाड़ियो में हत्या के बाद फेंका गया युवक की उम्र लगभग 25 से 30 की होगी। मृतक के शरीर पर गर्म कपड़े भी हैं । घटनास्थल फरीदपुरा नहर पर एक स्कूल के पास है जहां लाश मिलने की खबर से सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटी है । कोई ग्रामीण मृतक की पहचान नही कर पा रहे हैं । सोमवार को भी जिस महिला की।लाश मिली थी उसकी पहचान नही हो पाई है। फरीदपुरा नहर पर जो लाश बरामद हुई है उसे देख मजदूर युवक लग रहा है। लाशो की शिनाख्त नही होना इस ओर इशारा करता है की अपराधी हत्या अन्यत्र इलाके में करने के बाद नौबतपुर के सी सुनसान जगह देख लाश खपा कर फरार हो जा रहे हैं । डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि हर पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है ।
