पटना नगर निगम की पहल : बिना ढंके भवन निर्माण करने वालों पर लगेगा जुर्माना, आज रात 75 वार्डों में घूमेंगी 50 टीमें
पटना। पटना में भवनों के निर्माण के दौरान हरे रंग का कपड़ा इस्तेमाल करना जरूरी है। पर कई क्षेत्रों में ऐसा देखा जा रहा है कि भवनों का निर्माण बिना ढके ही किया जा रहा है। बता दे की अब पटना नगर निगम द्वारा ऐसे भवनों पर पेनाल्टी लगाई जाएगी जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हैं। इसके लिए आज रात पटना नगर निगम की विशेष 50 टीम द्वारा सभी 75 वार्डों का भ्रमण किया जाएगा। आज रात में ऐसे सभी भवनों को चिन्हित किया जाएगा जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बता दे की पटना नगर निगम की विशेष 50 टीम द्वारा सभी 75 वार्डों का भ्रमण किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए और शहर में वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए ऐसे भवनों पर पेनाल्टी लगाई जाएगी जो बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हैं।
भवनों में निर्माण के दौरान हरे रंग का कपड़ा इस्तेमाल करना जरुरी
बता दे की भवनों में निर्माण के दौरान हरे रंग का कपड़ा इस्तेमाल करना अनिवार्य है। परंतु कई क्षेत्रों में ऐसा देखा जा रहा है कि भवनों का निर्माण बिना ढके ही किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वायु प्रदूषण तेजी से फैलता है। इसे रोकने के लिए पटना नगर निगम की टीम रात में एक साथ सभी वार्डों में जाएगी। वही इसको लेकर आज रात में ऐसे सभी भवनों को चिन्हित किया जाएगा, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। रात में ही जियो टैगिंग के माध्यम से उसकी तस्वीरें ली जाएगी और अगले दिन उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी अंचलों में टीमें तैयार की गई है, जो सभी वार्डों में एक साथ रात में भ्रमण के लिए निकलेगी।