गृह कांड में नेताओं का नाम उजागर न हो इसलिए किया गया मुजफ्फरपुर एसएसपी का तबादला
जात-पात, गाय और आरक्षण के मुद्दे पर वोट देना बंद करें जनता: पप्पू यादव
फुलवारी शरीफ। रविवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब तक देश की जनता गाय, जात पात और आरक्षण जैसे मुद्दे पर अपना वोट देना बंद नहीं करेगी, तब तक इस देश का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि मतदाता अपने विवेक से वोट करें, न की धार्मिक उन्माद और आरक्षण के लालच में। जन अधिकार पार्टी के मिलन समारोह में ईसापुर पहुंचे सांसद पप्पू यादव के समक्ष दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में परंपरा नहीं रही कि विकास के नाम पर किसी को वोट मिले। समाज की यह सोच बदलनी होगी, तभी देश व राज्य के विकास होगा। सांसद श्री यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज सरकार के संरक्षण में अपराधियों को बचाया जा रहा है। मुंगेर में कुंए से एके 47 निकलने की घटना पर उन्होंने कहा कि सरकार उन सांसद-विधायकों के नाम उजागर करे जिनके लिए एके 47 लाया गया था। एक स्वतंत्र एजेंसी से इसकी जांच हो और किन किन नेताओं ने एके 47 खरीदी थी, उनके नाम सार्वजानिक किया जाये। बालिका सुधार गृह मुजफ्फरपुर में एक मंत्री का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि वहां की एसएसपी हरप्रीत कौर को इसलिए सरकार ने तबादला कर दिया ताकि वह उन नेताओं का नाम उजागर नहीं कर दें। सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक मिनट भी इस सरकार को गद्दी पर रहने का हक नही है। रोजाना बिहार में चालीस हत्या, दर्जनों बलात्कार और शोषण की घटनाएं घट रही है। सरकार के संरक्षण में बालू माफिया अवैध कारोबार कर रहे हैं। अपराध रोकने में नाकाम सीएम नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अखलाक अहमद, प्रवक्ता एजाज अहमद, अकबर अली परवेज, गौतम आनंद, टिक्का खान समेत अन्य नेता मौजूद रहे।