February 9, 2025

महावीर कैंसर संस्थान में इलाज कराने आई मरीज के परिजन के साथ छेड़खानी, आरोपित एंबुलेंस ड्राइवर सस्पेंड

  • अधीक्षक बोले, संस्थान ने गंदी हरकत के आरोपित चालक को पुलिस के हवाले किया

फुलवारी शरीफ। शनिवार को फुलवारी शरीफ के महावीर कैंसर संस्थान में मसौढ़ी से 20 दिन पहले कैंसर का इलाज कराने आई एक मरीज के पुत्री के साथ संस्थान के लिफ्ट में एंबुलेंस ड्राइवर ने छेड़खानी की। इससे पहले और बाद में भी एम्बुलेंस चालक ने काम के बहाने उसकी मदद का भरोसा दिया और सुनसान गलियारों से होकर घूमता रहा। इस दौरान उसके शरीर पर अश्लील हरकत भी की और विरोध करने पर कहा कि ‘तुम मुझे ब्यूटीफूल लगती हो, घबराओ नहीं कुछ नहीं होगा’। इतना ही नहीं, लड़की जब अपनी कैंसर पीड़ित मां के वार्ड में आ गई तो मां के सामने भी छेड़खानी की हिमाकत कर दी। कमरे का दरवाजा बंद करने लगा, जिसका मां-बेटी दोनो ने पूरजोर विरोध किया तब कमरे से भाग गया। लड़की ने इसकी शिकायत महावीर कैंसर के डॉक्टर से की, उसके बाद लोगों ने एंबुलेंस चालक राम शंकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने गंदी हरकत की शिकायत पर आरोपी चालक को संस्थान से सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं लड़की के परिजन मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं और बदनामी के डर से केस नहीं करना चाहते हैं। थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला की लड़की के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed