पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या,तीन अन्य घायल,बेउर जेल के पास दिया गया वारदात को अंजाम
पटना।लॉक डाउन के दौरान राजधानी पटना में अपराध बदस्तूर जारी है।आज पटना में बेउर थाना क्षेत्र में बेऊर जेल से महज कुछ दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी।वहीं इस गोलीबारी में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बेऊर थाना क्षेत्र के बेउर जेल के समीप बाबा हार्डवेयर के नजदीक इस घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टुनटुन नाम के प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अपराधियों ने फायरिंग की थी। मृतक का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलर से पुरानी रंजिश बताई जा रही है। अपराधियों द्वारा किए गए फायरिंग में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उन्हें गंभीर बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची।जहां पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं।पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जाएंगे।उन्होंने कहा कि घटना की फुटेज जरूर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई होगी। दिनदहाड़े घटी इस वारदात में आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है।