February 4, 2025

पटना में दिनदहाड़े नगर निगम के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या,वारदात से सहमा इलाका

पटना। पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस प्रशासन के भय से बेपरवाह अपराधियों ने पटना नगर निगम के पूर्व पार्षद की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी।अपरधियों ने पटना में  नगर निगम के पूर्व पार्ष नागेश्वर राय की हत्या कर दी है।प्राप्त सूचना के मुताबिक ये घटना पत्रकार नगर थाना इलाके के संजीवनी हॉस्पिटल के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अपराधियों ने पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके के चित्रगुप्त नगर में इस घटना को सरेआम अंजाम दिया है।इलाके के संजीवनी अस्पताल के पास कुख्यात अपराधियों ने पूर्व पार्षद को निशाना बनाया और दिनदहाड़े गोली मार दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागेश्वर राय अपने घर से थोड़ी ही दूर पर खड़े थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और सीधे उनके सिर में गोली मार दी।गंभीर हालत में उन्हें संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां एडमिट किए जाने के महज 10 मिनट के अंदर उनकी मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।लेकिन दिनदहाड़े राजधानी पटना में खुलेआम गोली मारने की घटना से पुलिस की चौकसी पर सवालिया निशान खड़ा होता है।

You may have missed