पटना में बिल्डर ने किया आत्महत्या,खुद को मारी गोली,पुलिस ने जांच किया आरंभ

पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के राजापुल मैनपुरा इलाके में स्थित ईगल अपार्टमेंट से सटे शाहीन अपार्टमेंट में शनिवार को 60 साल के बिल्डर फहीमुद्दीन अहमद खान ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। फहीम खान के खुदकुशी का कदम उठाने के पीछे का कारण अभी मालूम नहीं है। लेकिन शक है कि उन्होंने आर्थिक नुकसान और पारिवारिक कलह की वजह से जान दी है। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि फहीम खान अपनी पत्नी से लगभग 5 साल से अलग रह रहे थे। फहीम खान बिहार के सबसे पुराने बिल्डर के तौर पर जाने जाते थे। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच आरंभ कर दी है आसपास के लोगों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से फहीम खान बहुत तनाव में रहा करते थे संभवतः अत्यधिक तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया हो बाहर हाल मृत बिल्डर के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को सुसाइड मानकर जांच कर रही है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की छानबीन की जाएगी।अगर इस घटना से जुड़ा कोई दूसरा एंगल मौजूद दिखा।तो पुलिस उसकी पूरी तफ्तीश करेगी
