December 3, 2024

मेयर के घर गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी नहीं, महाराजगंज मंडी होगा बंद

पटना सिटी/ आनंद केसरी। पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू के घर गोलीबारी और गाली-गलौज करने के मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसे लेकर महराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ की आपात मीटिंग महराजगंज में हुई। इसमें शामिल जितेंद्र गुप्ता, संजय कुमार सिन्हा, रामजी प्रसाद, सुधीर कुमार और संजय कश्यप ने कहा कि घटना में नामजद को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार तक का समय देें, हर हाल में नामजद को अरेस्ट किया जाएगा। इधर व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस घटना के 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी किसी को अरेस्ट नहीं कर पाई है और दो दिनों का समय मांग रही है। ऐसे में तो पुलिस नामजदोंं को अग्रिम जमानत या नियमित जमानत का पूरा मौका दे रही है। व्यवसायियों ने कहा कि यदि मंगलवार तक नामजद की गिरफ्तारी नहीं होती है और नामजद कोर्ट में सरेंडर करता है, तो इससे लोगों में आक्रोश भड़केगा। फिर बुधवार से महराजगंज की खाद्यान्न मंडी बंद कर व्यवसायी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

2 thoughts on “मेयर के घर गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी नहीं, महाराजगंज मंडी होगा बंद

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed