February 4, 2025

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची पटना-कोटा एक्सप्रेस

बिहटा। दानापुर रेल मंडल के नेउरा व सदिसोपुर स्टेशन के बीच ब्रेक बैंडिंग होने के कारण 3237 अप पटना-मथुरा एक्सप्रेस से दुर्घटनाग्रस्त होने व जलने से बाल-बाल बच गयी।बताया जाता है कि ट्रेन के 13111सी एसी-1 कोच के चक्के में हुई ब्रेक बैंडिंग से निकल रही चिंगारी को देखकर सदिसोपुर स्टेशन के पास गेट नंबर 42 बी पर तैनात गेट मैन संतोष कुमार ने इसकी तत्काल सूचना बिहटा स्टेशन प्रबंधक को दी। जिसके बिहटा स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर पहुँची उक्त ट्रेन को करीब 22 मिनट रोककर ब्रेक बैंडिंग को ठीक किया गया तथा दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर यहां ट्रेन को से रवाना किया गया। एसी कोच के नीचे से निकल रही चिंगारी से धुंवा निकलते देख यात्रियों के बीच कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि गेट मैन की सूचना के बाद ट्रेन को स्टेशन पर रोककर टेक्नीशियन द्वारा ब्रेक बैंडिंग को दुरुस्त किया गया।यह प्रक्रिया कभी-कभी चक्का जाम हो जाने के कारण होता है। ब्रेक बैंडिंग से चक्के में घर्षण होने से उससे चिंगारी व धुंआ निकलने लगता है। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

You may have missed