पटना-खगौल लख सोन नहर में लाश देख सनसनी,मर्डर और सुसाइड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पटना/फुलवारीशरीफ।खगौल लख से एम्म्स जाने वाली सड़क किनारे सोन नहर में अज्ञात करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की तैरती हुई लाश देख सनसनी फैल गयी। एक तरफ जहां अज्ञात शख्स की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा है । कुछ लोग कह रहे हैं कि बगल में अवैध देशी शराब निर्माण और बिक्री के लिए जिले मे मश्हूर गोविंदपुर है जहाँ बराबर नशे में चूर पियक्कड़ों से लूट पाट होती है। कई बार लूटपाट कर नशे में धुत्त पियक्कड़ को नहर में शराब कारोबारी ही फ़ेंक देते है जिसकी नशे में डूब कर मौत हो जाती है।साथ ही कई लोग नशे में नहर में डूबने से मौत बता रहे हैं । बहरहाल मामला चाहे जो भी निकले यह अनुसंधान का विषय है लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाना भी चुनौती है। पुलिस का कहना है कि विक्षिप्त हो सकता है जिसकी डूबकर मौत हो गयी ।
घटना पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना इलाके के एम्स दीघा एलिवेटेड पुल के पास की है। जहां मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे नहर में अज्ञात अधेड़ की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा है । बहरहाल यह मर्डर है या सुसाइड इसका पता जाँच के बाद ही चल पाएगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अधेड़ की पहचान करने में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि विक्षिप्त की लाश लग रही है ।