पटना के पुनाईचक में बाइकर्स गैंगों के बीच में खूनी भिडंत, एक की गोली मारकर हत्या

पटना। राजधानी के पुनाईचक में मोहनपुर संप हाउस के समीप बाइकर्स गैंग के सदस्यों में हुई खूनी संघर्ष में 22 वर्षीय युवक अमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अमन का भी एक बाइकर्स गैंग से कनेक्शन था। जहां बताया गया के बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा बुधवार की देर रात 11 बजे के समीप से उसके कंधे के पास गोली मार दी। वारदात के बाद बाइक सवार अपराधी भाग गये वहीं गोली लगने के बाद युवक को चचेरा भाई एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सचिवालय थाना के डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि अमन एक बाइक पर अन्य दो लड़कों के साथ अमन बाइक चलाते हुये जा रहा था। वहीं उसके पीछे बैठे युवक रिशु के मुताबिक बताया गया कि जैसे ही वे लोग मोहनपुर संप हाउस के समीप पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार दो लड़कों ने अमन को गोली मारकर भाग गये। इस संबंध में अमन के चचेरे भाई विशाल ने पुलिस को बताया कि गोली चलाने के बाद अपराधी दूसरी बार उसकी भी पिटाई कर दी। वहीं आसपास के लोगों से पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। जहां सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची, जहां शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच में भेज दिया गया।
