February 4, 2025

पटना के नौबतपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट आठ जख्मी,पुलिस ने मामला दर्ज किया

पटना।(नौबतपुर)नौबतपुर थाना अंतर्गत सरासत गाँव में मंगलवार की शाम को नाली का पानी गिरने को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर झड़प हो गयी। जिसमें आठ लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सरासत गाँव के ही परमानंद कुमार, शुभम कुमार, शमशेर पासवान, दिनेश पासवान, रामानुज पासवान, वीरेंद्र पासवान, शिव पासवान एवं जयराम पासवान जख्मी हो गये। सभी जख्मी का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया। समाचार लिखे जाने जाने तक सभी जख्मी पुलिस हिरासत में है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घटना के बाद दोनों पास के लोग सहमे हुए हैं।आसपास के लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन समय रहते आवश्यक कार्यवाही नहीं करता है।तो घटना की पुनरावृति भी हो सकती है।बताया जाता है कि इस घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए हैं ।अगर स्थानीय प्रशासन मामले का निपटारा अपनी देखरेख में नहीं कराता है।तो कल फिर दोनों पक्ष मारामारी पर उतारू हो सकते हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है। जिस कारण स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।

You may have missed