नौबतपुर में ट्रैक्टर ने बाईक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौत
नौबतपुर। पटना के नौबतपुर थाना के बाला ठाकुर गाँव के पास बेलगाम रफ़्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने एक बाईक सवार दो युवकों को कुचल दिया। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आनन फानन में दोनों युवकों को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन दोनों की मौत रास्ते में ही हो गयी। इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल हो गया। दोनों मृतक भेलूरा रामपुर निवासी त्रिलोक कुमार, पिता उमेश सिंह और दूसरा अरुण कुमार, पिता राजेन्द्र राम के रूप में शिनाख्त होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक किसी काम से बाला ठाकुर की तरफ से आ रहे थे इसी दौरान ट्रेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। लोगों ने बताया कि इधर ग्रामीण सड़कें काफी संकरी हैं फिर भी बेलगाम रफ्तार से मिटटी, बालू और ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर ले जाते हैं।