पटना के जगनपुरा बाईपास में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
फुलवारी शरीफ । पटना बाईपास में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया । दुर्घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने बाईपास को जगनपुरा के पास जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन पर उतर गए। मृतक की पहचान पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली ग्राम निवासी इंद्रद्रजीतके रूप में किया गया है । मौके पर रामकृष्ण नगर पत्रकार नगर कंकड़बाग समेत आस पास के थानों की पुलिस पहुंचकर लोगो को समझाने में जुटी है ।
ब्रोकर का काम करने वाले इंद्रजीत सुबह सुबह अपने घर पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव से निकले । इंद्रजीत अभी बस स्टैंड के नजदीक जगनपुरा पार कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। हीरो बाइक सवार इंद्रजीत अपनी बाइक से गिड़कर ट्रक की चपेट में आ गए । ट्रक के पहिये के नीचे आकर इंद्रजीत कर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी । मृतक की शिनाख्त होते ही परिजनों म कोहराम मच गया। परिजनों के आने से पहले ही दुर्घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने बाईपास जाम कर हो हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोंगो ने ट्रक में पथराव कर तोड़फोड़ किया और आग लगाने का प्रयास करने लगे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में आग लगाने का प्रयास विफल कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला। लोगों का कहना है कि घनी आबादी से गुजर रहे बाईपास एनएच 30 पर भारी वाहनो की रफ्तार पर नियंत्रण करने में पुलिस प्रशासन कोई दिलचस्पी नही दिखाते है। बेलगाम रफ्तार से भारी वाहनों को घनी आबादी वाले इलाके से गुजरते हुए जुर्माना लगाना चाहिए ताकि कुछ हद तक रफ्तार नियंत्रित रहे और दुर्घटना को रोका जा सके । बाइपास पर लगभग हर थोड़े दूर पर पुलिस और ट्रैफिक जवान जरूर दिख जाते हैं लेकीन अपनी ड्यूटी बजाने के बजाए सड़क किनारे खड़े होकर ओवरलोड वाहनो से वसूली पर ही अपना ध्यान लगाए रहते हैं ।