पटना के बिहटा में 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बिहटा- बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा के रामनगर में छापेमारी कर 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान खेदलपुरा निवासी करिबा उर्फ विकास कुमार और चंदन कुमार के रूप में की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बतलाया कि बिहटा के रामनगर में चोरी छिपे विदेशी शराब का कारोबार जारी है ।सूचना पर क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया गया तो एक टूटी मकान में रख कर शराब बेचते दो कारोबारी को 15 कार्टून रॉयल चैलेंज और 15 कार्टून इम्पेरियल ब्लू के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद शराब के अवैध कारोबार के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब के तस्करी की जा रही हैं।हालांकि प्रशासन समय-समय पर अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाता रहा है।मगर कुछ अवैध कारोबारी सख्त प्रशासनिक व्यय के बावजूद भी अपने पुराने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं।बहरहाल पुलिस अपने अपने क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने की मुहिम चला रही है।

You may have missed