February 4, 2025

पीपा पुल टुटा, पटना से राघोपुर का आवागमन बंद, मरम्मत का काम जारी

फतुहा। शुक्रवार को अहले सुबह नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी में राघोपुर जाने वाली पीपा पुल ड्रेजिंग मशीन से टकरा कर टुट गयी। पीपा पुल तीन भाग में टुट कर उसके पीपे गंगा में बिखर गई। इस घटना से पटना से राघोपुर जाने वाली सड़क मार्ग का सम्पर्क टुट गया तथा आवागमन बाधित हो गयी। हालांकि शुक्रवार की देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी थी। बताया जाता है कि बनारस से कोलकाता के लिए तीन टूरिस्ट जहाज गंगा के रास्ते जा रही थी। इसी तीनों जहाज को पार कराने के लिए ड्रेजिंग मशीन से पीपा पुल को खोला जा रहा था। लेकिन इस दौरान ड्रेजिंग मशीन अपना संतुलन खो दिया तथा पीपा पुल के पीपे से टकरा गया। जहाज पर सवार ड्रेजिंग मशीन चलाने वाले अभियंताओं के अनुसार शुक्रवार की देर रात तक इसकी मरम्मत उचित तरीके से कर दी जाएगी। आवागमन बाधित होने पर दियारा क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मरम्मती स्थल पर नदी थाना की पुलिस भी तथा गंगा पार से रुस्तमपुर की पुलिस भी मौजूद थी।

You may have missed