होली को लेकर पटना जंक्शन पर पुलिस की बड़ी कारवाई, दिल्ली से आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद
पटना। राजधानी पटना सहित बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। वही इसको और प्रभावी करने के लिए लगातार प्रशासन की ओर से अभियान के तहत कार्रवाई होती है। वही आगामी होली त्यौहार में तस्कर शराब की अवैध खेप को अन्य राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी रोड या रेल के माध्यम से करते रहते है। इसी कड़ी में वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में पटना जंक्शन पर बुधवार को ट्रेन और प्लेटफॉर्म को खंगाला गया। जहाँ सघन चेकिंग अभियान में दिल्ली से चलकर पहुंची श्रमजीवी एक्सप्रेस से बैग में रखे लावारिश अवस्था में विदेशी शराब की खेप बरामद किया गया है। वही इस दौरान सघन वाहन चेकिंग कर रहे रेल DSP सुशांत कुमार चंचल ने बताया की होली त्यौहार को लेकर विशेष अभियान रेल पुलिस की और से चलाया जा रहा है। सघन चेकिंग निरंतर की जाती रही है। वही उन्होंने कहा की पटना जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाह है। वही उन्होंने कहा की मद्य निषेध विभाग के नियमो को प्रभावी रूप से लागू कराने में रेल पुलिस का पूरा सहयोग रहता है। जिससे बिहार में शराब की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।