February 4, 2025

बाढ़ स्टेशन पर झाझा-पटना मेमू का परिचालन रद्द, मोकामा-पटना फास्ट मेमू का हरदास बीघा में नियमित ठहराव

हाजीपुर। बाढ़ स्टेशन के तीसरी लाईन एवं कर्व के पुर्नसंयोजन कार्य को ले 13 सितंबर को 09.45 बजे से 15.45 बजे तक एवं 14 सितंबर को 09.45 बजे से 11.45 बजे तक पटना-मोकामा रेलखंड पर 01 जोड़ी पैसेंजर का परिचालन बाधित रहेगा। 13 एवं 14 सितंबर को गाड़ी संख्या 63209/63210 झाझा-पटना मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।
मोकामा-पटना फास्ट मेमू का हरदास बीघा में नियमित ठहरा
पूर्व मध्य रेल द्वारा मोकामा और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा फास्ट मेमू पैसेंजर का फतुहा और खुसरूपुर के बीच स्थित हरदास बीघा में ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 14 सितंबर को गाड़ी संख्या 63222 पटना-मोकामा फास्ट मेमू पैसेंजर का हरदास बीघा में उद्घाटक ठहराव के रूप में रूकेगी।

You may have missed