December 16, 2024

PATNA : जदयू के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए सीएम नीतीश समेत विभिन्न दलों के नेता

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये विभिन्न दलों के नेताओं का स्वागत किया।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय कुमार झा, श्रवण कुमार, मो. जमा खान, सुनील कुमार, जयंत राज, शीला कुमारी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद रामनाथ ठाकुर, दुलालचंद्र गोस्वामी, कौशलेन्द्र कुमार, चन्द्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सुनील कुमार पिंटू, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, विधान पार्षद गुलाम गौस, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, सच्चिदानंद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed