PATNA : कुम्हरार में जेल से छूटकर आया अपराधी को बाइक सवार ने मारी गोली, हालत खतरे से बाहर

पटना। राजधानी पटना के कुम्हरार इलाके में बुधवार की सुबह बाइक से जा रहे 30 साल के रंजीत उर्फ छोटू नाम के एक अपराधी को गोली मार दी गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में रहने वाले लोग मौके पर जुट गए और घायल को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गये। वहां उसकी खतरे से बाहर बतायी जाती है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुहंची अगमकुआं थाना की पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि घायल रंजीत पुराना अपराधी है। करीब एक-डेढ़ महीने पहले ही वह चोरी के मामले में जेल से छूटकर आया था। उस पर चोरी और आर्म्स एक्ट के कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
बताया जाता है कि बुधवार को सुबह में रंजीत अपने घर से बाइक लेकर निकला था। कुछ घंटे बाद जब वह वापस लौट रहा था तो एक बाइक से दो अपराधी उसका पीछा कर रहे थे। रास्ते में सन्नाटा मिलते ही अपराधियों ने कट्टा निकाला और एक गोली सीधे रंजीत के पेट में मार दी और फरार हो गए। वारदात स्थल के आसपास जांच करने के बाद किसी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा पुलिस के हाथ नहीं लगा। गोली मारने वाले लोग कौन थे, कहां से आए थे, इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस की खोज अब भी जारी है।
सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार, रंजीत पुराना अपराधी है। चोरी और आर्म्स एक्ट के कई आपराधिक मामले उसके ऊपर पहले से दर्ज हैं। उसके दुश्मनों की संख्या भी काफी अधिक है। अब गोली किसने और क्यों मारी, इसके पीछे की वजह और इसमें किन लोगों का हाथ है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। इस मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी। फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर है।

You may have missed