February 4, 2025

सनसनीखेज-राजधानी पटना में इश्क में पागल आशिक ने पहले माशूका को गोली मारी फिर खुद को मार डाला

पटना। राजधानी पटना में सुबह-सुबह एक बेहद हैरतअंगेज वारदात को अंजाम दिया गया है। राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंद गांव में एक युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।जानकारी के मुताबिक प्रेम-प्रसंग में पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारी और इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।गोली लगने से प्रेमी युवक की मौत मौके पर ही हो गई।इस घटना के बाद पटना के शास्त्रीनगर इलाके में सुबह-सुबह सनसनी मच गई।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।प्रेम-प्रसंग में हुई इस घटना में जहां प्रेमिका की हालत गंभीर है वहीं प्रेमी की मौका ए वारदात पर ही जान चली गई। घटना पटना के शास्त्रीनगर इलाके के नंद गांव की है।

मामले को मोहब्बत में बेवफाई से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। गोली लगने के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जहां उसका इलाज जारी है।मौके पर पहुंची पटना पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने फिलहाल कमरे को सील कर दिया है और जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया है। सुबह-सुबह हुई हत्या की इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में हैं। पुलिस प्रेमी का पता लगाने में जुटी है।

You may have missed