December 23, 2024

सीएम नीतीश के द्वारा ही संवरी है राज्य की राजधानी पटना : जदयू

file photo

पटना। जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉ रणबीर नंदन का कहना है कि जब से नीतीश कुमार ने पद संभाला मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत पटना में विकास के लिए नीतीश जी ने अब तक अरबों राशि खर्च कर के प्रत्येक मुहल्ले में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था की है। इसका लाभ बिना कुछ किए सिर्फ भाजपा के नेताओं ने उठाया है। लेकिन अब पटना की जनता अब भाजपा को असलियत बताएगी। दरअसल, सालों से पटना में BJP के ही विधायक और सांसद रहे हैं। दूसरी ओर पटना लगातार आगे बढ़ रहा है। लेकिन पटना के आगे बढ़ने, विकसित बनने, चमकने में यहां के भाजपा विधायकों, सांसदों का योगदान शून्य अगर नहीं है तो उससे उपर भी नहीं है। प्रो नंदन ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन में पटना शहर की चारों विधानसभा सीटें पिछले बार भाजपा के पास रहीं। लोकसभा की दोनों सीटों पर भी भाजपा के ही नेताओं ने चुनाव लड़ा और जीता। लेकिन चारों विधानसभा क्षेत्रों बांकीपुर, कुम्हरार, दीघा और पटना साहिब के विधायकों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने प्रयासों से क्षेत्र की जनता के लिए क्या क्या किया है। साथ पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के सांसदों को भी अपना ब्यौरा जगजाहिर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटना में आज बापू सभागार, अटल पथ, गंगा पाथवे, शताब्दी द्वार, बिहार म्यूजियम, लोहिया पथ चक्र, एलिवेटेड पाटलि पथ समेत दर्जनों फ्लाईओवर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनवाए। आज अगर पटना स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ सका है वो सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं का असर है। नल का जल से लेकर तमाम  अत्याधुनिक सुविधाएं पटना में आज मौजूद हैं। नीतीश जी के लिए जनता सर्वाेपरि है। विधायक, सांसद और दूसरे जन प्रतिनिधि चाहे जिस दल से रहें, नीतीश कुमार विकास का काम करना चाहते हैं और यही करते हैं।

वही प्रो नंदन ने कहा कि पटना नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1740 करोड़ का बजट पास किया गया है। इस साल का बजट पिछले साल के बजट 2021-22 की तुलना में 212 करोड़ अधिक है। पिछला बजट 1528 करोड़ का था। वही बजट का आकार बताता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के विकास के लिए कभी फंड की चिंता नहीं की। वैसे जब से भाजपा के विधायक-सांसद पटना की सीटों पर जमे हुए हैं, उनके फंड का आंकड़ा भी अरब तक पहुंच गया है। लेकिन उसका समुचित उपयोग जनता के भविष्य के लिए कभी हुआ ही नहीं है। प्रो नंदन ने कहा कि इस बार सीएम नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है। पटना की जनता सजग भी है और हमारा वोट बैंक भी ज्यादा है। नीतीश जी के द्वारा राजधानी के विकास को देखते हुए जनता इस बार भाजपा को धूल चटाएगी। इस कार्य के लिए पटना के मतदाताओं के बीच यह आम चिंतन हो रहा है कि भविष्य में हम किस पार्टी को चुनें, जो पटना के विकास को सर्वापरि मानें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed