PATNA : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन, प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

पटना। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। 1 से 14 सितंबर तक आयोजित पखवाड़े का शुभारंभ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गोपाल चंद्र दास द्वारा किया गया था। पखवाड़े के दौरान तीन प्रतियोगिताएं हिन्दी निबंध एवं टिप्पणी आलेखन प्रतियोगिता, हिन्दी/सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण/काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कार्यालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मंगलवार को पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिंदी के जाने माने कवि एवं लेखक समीर परिमल, राज्य कर सहायक आयुक्त, पटना द्वारा प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में भारतीय जनमानस के बीच राजभाषा हिंदी की महत्ता एवं उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की तथा श्रोताओं के बीच अपने श्रेष्ठ काव्यों का पाठ करके पूरे वातावरण को साहित्यिक बना डाला।
इस मौके पर गोपाल चन्द्र दास, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, अमरेन्द्र कुमार अमर, मनीष जायसवाल, जितेंद्र पासवान, अतुल कुमार, अंतर्यामी रॉय, अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed