February 8, 2025

पटना सिटी : शाम 4 बजे के बाद खुली दुकानें बंद कराने गए पुलिसवालों के साथ मारपीट

पटना सिटी। पटना सिटी में भीड़ ने गुरुवार की शाम सरेआम पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। सुल्तानगंज इलाके में यह घटना उस वक़्त हुई, जब पुलिस वाले शाहगंज मोड़ के पास के दुकानों को बंद कराने पहुंचे थे। बता दें राज्य सरकार ने आज से ही सभी दुकानों को शाम 4 बजे से बंद करने का निर्देश दिया था। इससे पहले दुकानों के बंद होने का समय शाम 6 तक था। इसी दौरान वहां दुकानें बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से किसी बात पर स्थानीय दुकानदारों की बहस हो गई और बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने सुल्तानगंज थाना के हवलदार समेत कई कर्मियों की पिटाई कर दी। इसमें एक हवलदार उदय शंकर चौधरी को हलकी चोट आई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया है। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
सुलतानगंज थानाध्यक्ष ने कहा है कि एक हवलदार को निशाना बनाकर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है। पुलिस अपना काम कर रही थी और साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया। हम ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर रहे हैं। सबके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed