February 23, 2025

राजधानी में पारा गिरा,फेथई चक्रवात के आसार से सहमे हैं लोग

पटना।बिहार की राजधानी पटना और आस पास के इलाकों में सोमवार की दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली ठंड का असर इस कदर बढ़ने लगा लोगों को अलाव जलाना पड़ा । पटना के फुलवारी शरीफ , भसौला दानापुर, नेशनल हाइवे 98 के चकमूसा ,बग्घा टोला, सिमरा , महंगूपुर समेत अनीसाबाद बेउर मोड़ सिपारा आदि बाईपास रोड इलाके में गैराज और अन्य दुकानों में लोगों को अलाव जलाकर काम करते देखा गया । वहीं लोगों ने होटलों में चूल्हे के पास भी हाथ सेंकते नजर आए। अचानक ठंड बढ़ने से चाय दुकानदारों की चांदी हो गयी । ठंड के मौसम और हवा के तेज थपेड़ों ने लोगों को चाय की चुस्कियां लेने को मजबूर कर दिया । जो लोग गर्म कपड़े और मफलर टोपी लेकर नहीं निकले उन्हें ठंड से ज्यादा परेशानी उठाना पड़ा । दोपहर से शाम तक रोजाना धूप खिलने का अनुमान लिए घरों से काम करने निकले लोग अचानक बढ़ी ठंड से कंपने को मजबूर हुए। वहीं कई लोगों ने दुकानों से गर्म कपड़े खरीदकर पहना । ठंड के पटना में दस्तक बढ़ते ही गर्म कपड़ों का बाजार भी गुलज़ार हो गया । लोगों की भीड़ दुकानों में गर्म कपड़े स्वेटर, जैकेट मफलर ऊनी टोपी, चादरें खरीदारी करते देखे गए। टीवी और स्मार्ट फोन में पड़ोसी राज्यो यूपी झारखंड समेत अन्य इलाके में बारिश और ठंड के प्रकोप बढ़ने की खबरें देख लोगों की कंपकपी छूटने लगी। वहीं फुलवारी शरीफ और आस पास के ग्रामीण इलाके जानीपुर, बभन पूरा, गोनपुरा , परसा बाजार , पुनपुन, सम्पतक , गौरीचक के इलाकों में दोपहर से ही काफी कम विजीवलिटी के चलते लोगों को वाहनों के लाइट जलाकर परिचालन करते देखा गया।सोमवार को राजधानी पटना में पछुआ चलते के कारण ठण्ड में बढ़ोतरी हुई. पारा 2 डिग्री गिर गया 10.4 रिकॉर्ड किया गया. वहीं गया सबसे सर्द रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया सामान्य 3 डिग्री कम रहा।

आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में दस्तक दे चुके चक्रवाती तूफान फेथई का असर बिहार में भी पड़ेगा. 18 दिसंबर को पटना में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है. वहीं हवा भी 10 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. आकाश आंशिक रूप से बादल से घिरा रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भागलपुर में चक्रवाती तूफान का प्रभाव पड़ेगा. इन दो दिनों में भागलपुर सहित बिहार के अन्य हिस्सों में गरज के साथ हलकी बारिश होगी. वहीं 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. इस चक्रवाती तूफान की वजह से अधिकतम पारा गिरेगा जिस वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी.

2 thoughts on “राजधानी में पारा गिरा,फेथई चक्रवात के आसार से सहमे हैं लोग

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed