PATNA : खेत पटवन कर रहे किसान को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, बेटे को दी धमकी
दुल्हिन बाजार। पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के महुआबाग गांव में बीती रात सोमवार को खेत पटवन कर रहे एक किसान को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र को जान से मारने धमकी देते हुए अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गये। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दुल्हिन बाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान महुआबाग गांव निवासी 62 वर्षीय सुदामा यादव के रूप में हुआ है।
मृतक सुदामा यादव के पुत्र जितेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की रात वह अपने पिता के साथ गांव से बाहर खेत का पटवन कर रहा था। इसी दौरान करीब दो बजे रात को दर्जनों की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने आकर सुदामा यादव के साथ मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर दिया। वहीं पुत्र जितेंद्र यादव वहां से कुछ दूरी पर जान बचाकर छिप गया। जिसके बाद अपराधियों ने जितेंद्र कुमार को भी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता की हत्या अपराधियों ने पूर्व की विवाद को लेकर किया है। वहीं पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।