PATNA : मंत्री सुमित सिंह एवं जमा खान ने किया ड्रग ओ2 का उद्घाटन, सस्ते दर पर दवाईयां मंगा सकते हैं घर बैठे

पटना। बिहार के विज्ञानं एव प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने सोमवार को गोविन्द मिंत्रा रोड में ड्रग ओ2 का उद्घाटन किया।
वहीं इस मौके पर मंत्री सुमित सिंह ने बताया कि ड्रग ओ2 के माध्यम से लोग सस्ते दर पर उन्नत और ब्रांडेड दवाईयां घर बैठे मंगवा सकते हैं। मौके पर उपस्थित कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका प्रिया झा, शिवनरायण प्रसाद और अमित कुमार ने बताया कि यह बिहार का पहला आॅनलाइन और आॅफलाइन माध्यम से ग्राहकों को 20% तक की छूट के साथ फार्मेसी से जुड़ी सेवाओं को प्रदान करने वाला रिटेल चेन फार्मेसी है।
बता दें ड्रग ओ2 का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को 24*7 दवाई की सेवा मुहैया कराना है। ग्राहकों की सहूलियत और उनके जरूरतों का ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत उद्योग के अंतर्गत इसकी शुरूआत की गई है। यह बिहार के युवाओं के रोजगार का भी माध्यम बना है। करीबन 1500 युवाओं को इसके तहत रोजगार प्रदान किया जायेगा। पटना के बाद ड्रग ओ2 का विस्तार बिहार के सारे जिलों में होना है, जिससे लोगों को अब अन्य दवाई दुकानों पर लंबी कतारों से राहत मिलेगी।

You may have missed