February 24, 2025

डॉग स्क्वायड की मदद से पटना पुलिस ने की छापेमारी,134 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद

पटना।शराबबंदी अभियान में लगी पटना पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।पटना पुलिस ने विशेष छापामारी कर कदमकुआं इलाके से विदेशी ब्रांड के 134 बोतल शराब जप्त किया है।पुलिस के इस ऑपरेशन में डॉग स्क्वाड की अहम भूमिका रही जानकारी के अनुसार मामला राजधानी के कदमकुआं थाना इलाके की है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष टीम ने अगम कुआं के चाई टोला मुहल्ले में छापामारी की। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद से चले इस ऑपरेशन में पुलिस को अलग-अलग विदेशी ब्रांडो के 134 बोतल शराब की बोतलें मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के मद्देनजर शराब माफियाओं के द्वारा राजधानी के अलग-अलग इलाकों में शराब को स्टॉक किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कदम कुआं थाने के चाईं टोला मोहल्ले में तलाशी अभियान चलाया।इस दौरान आरोपी तो भाग निकले।मगर शराब का स्टॉक पुलिस के पकड़ में आ गया।छापामारी में पुलिस के विशेष ट्रेडिंग प्राप्त खोजी श्वान दस्ते ने शराब को खोजने में अहम भूमिका अदा की।

You may have missed