December 27, 2024

छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने उलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे पटना डीएम, बोले- उलार महोत्सव की होगी पुनः शुरुआत

पटना। कोरोना काल से बन्द पड़े उलार महोत्सव की शुरुआत पुनः कराई जाएगी। जिसकी तिथि निर्धारित करने की जिम्मेदारी उलार्क सूर्य मन्दिर विकास सह न्यास कमिटी को दिया गया है। ये बाते कार्तिक छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित उलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे पटना जिलधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज मीडिया कर्मियों से कहा। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से नहाय खाय के साथ छठ वार्तियों ने 4 दिवसीय लोक-आस्था का पवित्र पर्व छठ व्रत की शुरुआत करेंगे. जिसका समापन आगामी सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ समाप्त करेंगे। जिसको लेकर विश्व के बारह अर्क स्थलों में तीसरा स्थान रखने वाला दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित द्वापरकालीन उलार्क सूर्य मंदिर परिसर में पटना जिला प्रशासन तथा पालीगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से छठ वार्तियों की सुविधाओं को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। जहां जायजा लेने पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व SSP राजीव मिश्रा ने गुरुवार को उलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे। जहां, उन्होंने मन्दिर में स्थापित भाष्कर की प्रतिमा की पूजा अर्चना किये।

वही इस मौके पर पटना DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि यहां की तैयारी सन्तोषजनक चल रही है। तालाब व सड़को की बेरिकेटिंग कर दी गयी है। साथ ही वाहन पार्किंग, लाइटिंग, पर्याप्त संख्या में शौचालयो, शुरक्षा बल, चिकित्सीय ब्यवस्था सहित सभी प्रकार की उचित ब्यवस्था कराने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिया गया है। उलार्क महोत्सव के बारे में डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि पूर्व में यहां कला सांस्कृति विभाग की ओर से उलार्क महोत्सव का आयोजन कराई जाती थी। जिसे कोरोना काल मे बन्द करवा दी गयी थी। उसे पुनः शुरुआत कराई जाएगी। वही इसके लिए एक तिथि निर्धारित करने की जिम्मेदारी मन्दिर प्रबन्ध कमिटी को दी गयी है। वही इस मौके पर मन्दिर के संरक्षक अवध बिहारी दासजी महाराज, पालीगंज SDO जयचन्द्र यादव, DSP प्रीतम कुमार, BDO संजीव कुमार, दुल्हिन बाजार BDO पूर्णिमा कुमारी, थानाध्यक्ष सोनू कुमार, पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी, अरविंद कुमार सुमन, सहायक पुजारी आनन्द बाबा, सोपालजी, राजेन्द्र पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed