November 8, 2024

PATNA DM की अपील : सुरक्षा के साथ मनाएं छठ महापर्व, घाटों पर छोटे बच्चों को नहीं ले जाएं

file photo

पटना। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा के साथ छठ महापर्व मनाएं। उन्होंने कहा है कि लोग प्रयास करें कि घाटों पर छोटे-छोटे बच्चों को नहीं ले जाएं और यदि वे ले भी जा रहे हैं तो उनकी सुरक्षा का ख्याल जरूर रखें। साथ ही कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सुरक्षा मानक का जरूर ख्याल रखें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। प्रत्येक 2 घाट के बीच में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत होती है तो जरूर सूचना दें ताकि मैं त्वरित कार्रवाई कर सकूं। डीएम ने एनडीआरएफ और वाटर एंबुलेंस में तैनात पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने मंगलवार की शाम नासरीगंज घाट से गायघाट तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुधवार की दोपहर से ही गंगा नदी में पेट्रोलिंग शुरू कर दें। घाटों पर माइक से भीड़ नियंत्रण के लिए अनाउंस करें। नदी में जो पेट्रोलिंग पार्टी है, उसे भी कहा गया है कि जिस घाट पर अधिक भीड़ हो, वहीं से माइक से अनाउंस कर लोगों को इसकी जानकारी दें। सभी खतरनाक घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed