पटना DM और SSP ने पंचायत चुनाव के तैयारियों का लिया जायजा, पदाधिकारियों संग किया समीक्षात्मक बैठक
पालीगंज। पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 29 सितम्बर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पालीगंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खिड़ीमोड़ थाने के पास स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में पंचायत चुनाव के लिए चल रहे तैयारियों का जायजा लेकर सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम, क्लॅस्टर सेंटर, डिस्पैच सेंटर, वाहन कोषांग व मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी किया।
मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए दिशा निर्देश पदाधिकारियों दिया गया है। हम खुद मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखेंगे, इसलिए सभी मतदाताओ से अपील है कि आपलोग भयमुक्त होकर बूथों पर जाकर मतदान करें। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। इस दौरान जीतने भी लोग बुथ पर आएंगे, सभी को मतदान कराया जायेगा।
वहीं एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। वहीं उन्होंने भयमुक्त चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बात कहते हुए बताया कि मतदान केंद्र पर किसी भी तरह गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई किया जाएगा। वैसे लोगों को देखते ही गिरफ्तार करने के आदेश सुरक्षा बलों को दिए जा रहे हैं।