November 7, 2024

पंडारक और बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू वार्ड चिन्हित

पटना। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बाढ़ प्रखंड अंतर्गत रैली गांव में डेंगू के प्रकोप के जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन, पटना डाॅ प्रमोद झा को पूरे मेडिकल टीम के साथ बाढ़ प्रखंड के रैली गांव जाकर डेंगू पीड़ितों का इलाज करने का निर्देश दिया है।  जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डाॅ प्रमोद झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंडारक, हेल्थ मैनेजर पंडारक, जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ शम्भू सिंह, महामारी विद प्रशांत कुमार, मलेरिया सुपरवाईजर, दो फौगिंग मशीन आॅपरेटर सहित दो larvicidal मशीन आॅपरेटर सहित एवं चिकित्सा कर्मियों को लेकर रैली गांव पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन ने रैली गांव एवं NTPC में फौगिंग मशीन एवं larvicidall मशीन से छिड़काव करवाया गया।सिविल सर्जन ने पूरे रैली गांव का स्क्रीनिंग करवाया। स्क्रीनिंग में जो बुखार के रोगी थे, उनका ब्लड सेम्पल एलिसा टेस्ट के लिए पीएमसीएच भेजा गया। जिलाधिकारी ने निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडारक में दो बेड का डेंगू वार्ड चिन्ह्ति किया गया तथा बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में चार बेड डेंगू वार्ड के लिए चिन्ह्ति करवाया। सिविल सर्जन ने बताया कि बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में प्लेटलेस की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि डेंगू पीड़ितों की पहचान कर बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करायें। पूरी तत्परता एवं मुश्तैदी से डेंगू पीड़ितों का इलाज हो। इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed