चार साल पहले नेरश पासवान केबेट और पूर्व प्रमुख का भतीजा सोनु पासवान ने रजनीश महतोकी बेटी को प्रेम प्रसंग मेंशादी कर लिया था। इस कोलेकर दोनो परिवार केबीच काफी तनाव रहने लगे । लडकी को बरामदगी केलिए सडक भी जाम भी हुआ था । किसी तरह मामला को सुलझा लिया गया । लडकी वालेका आरोप हैकि शादी केबाद लडकेवाले हर जगह काॅमेन्टस पास करते है और बेइज्जत करते रहते है। घटना केदिन भी इसी बात कर लेकर मारपीट होगयी और देखते देखते दोनोओर सेलाठी ,डंडे चलने लगे और फाइरिंग शुरू होगयी । जिसमें लडकी के पक्ष से रंजीत महतो उर्फ लल्लु महतो , और उसका भांजा राम निवास को गोली लगनेसे घायल होगये । जब कि बेटा मोनु को ईंट लगनेसे सर फट गया है। वही नरेश पासवान को भी ईंट लगने से सर फट गया है। बेटा मोनु ने बताया कि रामनरेश पासवान और उसका तीन बेटा सोनुपासवान ,राजा पासवान रंजीत पासवान और एक अन्य रिशु पासवान ने घर पर चढ़ कर गाली गलौज किया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगे इसी बीच रामनरेश पासवान के बेटो ने सात राउंड फाइरिंग कर दि । जिसमे42 वर्षीय रंजीत महतो उर्फ लल्लू महतो और उसका भांजा 22 वर्षीय रामनिवास कोगोली लगी । रंजीत पासवान को दायें बाह में गोली लगी है जब कि रामनिवास पासवान को पेट और कमर से छू कर गोली निकल गयी है। मोनु को ईंट से सर फटा है।वही रामनेरश पासवान को भी ईंट से सर फटा है। वही पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान नेबताया कि बडे भाई रामनरेश पासवान सुबह टहलने गये थे इसी बीच रंजीत महतो केपरिवार वालोंने मारपीट करने लगे । फाइरिंग हुयी ह ै किसी ओर से फाइरिंग हुयी इस पर पुलिस जांच करेगी । गोली बारी केपूरे गांव में अफरा तफरी मच गयी । लोगों अपने घर ही मे रहनेपर मजबुर होगये । ग्रामिणोंमेयह भी चर्चा हैकि अपने मां बाप की इकलौती बेटी है । लडकी केपिता ने अपनी पुरी जमीन अपने भाई रंजीत महतो को लिख दी थी । इसी बात पर सोनु खफा रहता था । सूचना मिलने पर डीएसपी और थानेदार समेत वज्रवाहन को बुला लिया गया । पुलिस घटना स्थल पर तीन खोखे भी बरामद किया है। पुलिस को समझाने बुझाने केबाद गुस्साये ग्रामीण शांत हुये । रंजीत पासवान ने नरेश पासवान और उसकेतीन बेटे राजा पासवान , सोनु पासवान , रंजीत पासवन और रिशु पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया है ।पुलिस रामनेरश पासवान को अरेस्ट कर लिया है वही अन्य नामजद अभियुक्त फरार है। थानेदार मोहन प्रसद सिहं ने बताया कि दोनोपरिवार केबीच पुरानी रंजीश है। दो वर्ष पहले रामनरेश पासवान के बेटेसोनु पासवान ने गांव केही रजनीश पासवान की बेटी से शादी की नीयत से भगा कर लेगया था और शादी कर ली थी । उस समय सेही विवाद चल रहा है। थानेदार ने यह भी कहा कि सोनु पासवान अपनी पत्नी को लेकर चाचा विनोद पासान की मौत केबाद घर आया हुआ था । पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही।