कोतवाली थाना से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने युवक को मारी पांच गोली, मौत
पटना। पटना पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है। वह भी राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार कोतवाली थाना अंतर्गत, थाना से महज चंद कदम की दूरी पर। फिल्मी अंदाज में पटना में बेखौफ अपराधियों ने पटना कोतवाली से दस कदम दूर एक शख्स को गोली मारी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोग चौंक गए और जबतक कुछ समझ पाते अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे। वहीं आश्चर्य की बात यह है कि घटना के पंद्रह मिनट तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पुहंची थी। बाद में पहुंची पुलिस शख्स को पीएणसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम तबरेज बताया जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस थाने से दस कदम की दूरी पर एक सफारी गाड़ी खड़ी थी। वहीं सफेद कुर्ता-पायजामा पहना एक युवक सड़क किनारे खड़ी सफारी गाड़ी में बैठने जा ही रहा था कि बाइक से जा रहे दो युवकों ने शख्स को बिल्कुल पास से पांच गोलियां मारीं और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को लेकर पीएमसीएच पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे पांच गोलियां मारी गई हैं। पुलिस ने मृतक का मोबाइल लेकर उसकी जांच कर रही है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। बता दें राजधानी के बीचों बीच घटी इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। इस घटना से यही पता चलता है कि अपराधी कितना बेखौफ होकर खूनी घटना को अंजाम दे रहे हैं।