कंज्यूमर राइट्स आर्गेनाइजेशन की बैठक संपन्न

पटना। गुरूवार की दोपहर कंज्यूमर राइट्स आर्गेनाइजेशन की बिहार प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक पटना हेड आॅफिस में प्रदेश अध्यक्ष शिवानन्द सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 16 सितम्बर को बिहार प्रदेश कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करवाने का प्रस्ताव प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन व आर्गेनाइजेशन के महासचिव डॉ. समरेंद्र कुमार सिंह ने दिया, जिसका समर्थन संयुक्त सचिव ए.के. सेन ने किया। बैठक में बिहार के सजग सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से आग्रह किया कि उक्त नन पॉलिटिकल संगठन से जुड़ कर आम उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु व्यापक जागरूकता लायें। सभा का समापन ट्रेजरर कमल नयन ने किया।

You may have missed