PATNA : CM हाउस के समक्ष आत्मदाह की घोषणा करने वाले धनवंत सिंह गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने और पूर्व सांसद आंनद मोहन को रिहा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहले रविवार की सुबह उनके कंकड़बाग स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पटना के परसा थाना ले जाया गया है, जिसकी जानकारी श्री राठौर ने खुद मोबाइल पर दी है। श्री राठौर की गिरफ्तारी पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में आयी विभिन्न थानों की टीम के द्वारा की गई है। श्री राठौर ने इसे आलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि वे गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं।


बताते चलें श्री राठौर उक्त दोनों मांगों को पूरा करने के लिए महीनों से आंदोलनरत हैं। इसके पहले उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन की थी और जब उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो उन्होंने रविवार को सीएम आवास के समक्ष आत्मदाह करने की घोषणा की थी, जिसके उपरांत पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

About Post Author