पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या,मृतक अपराधिक पृष्ठभूमि का, पुलिस जुटी जांच में

पटना।पटना सिटी अनुमंडल के खाजेकला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर राहुल जैकर नामक युवक की हत्या कर दी।मृतक भी आपराधिक पृष्ठभूमि का बताया जाता है।अपराधियों ने आज घात लगा कर राहुल जयकर पर जानलेवा हमला किया।जिसमें राहुल की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल अपने दोस्त दीपक के मंजिल में गया था जहां उस पर जानलेवा हमला हुआ।बताया जाता है कि राहुल का कुछ आपराधिक मामलों में नाम था।वारदात पटना सिटी इलाके की है। जहां खाजेकलां थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी।मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर मौके पर ही गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि जख्मी युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। खाजेकलां के थानेदार ने बताया की युवक की डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
